Search

पटना : तीन गाड़ियां आपस में टकरायी, डॉक्टर की मौत, कई लोग घायल

Patna :  राजधानी में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान बेगूसराय निवासी बालमुकुंद झा के रूप में हुई है और वो किसी अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत थे.

वन लेन होने के कारण तीनों गाड़ियों की हुई टक्कर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालमुकुंद झा पटना से बेगूसराय लौट रहे थे, तभी मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर हो गयी. हादसे के बाद डॉक्टर की कार का एयरबैग खुल गया, जिसके कारण उनके ड्राइवर की जान बच गयी. लेकिन डॉ बालमुकुंद झा की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर कुछ स्थानों पर एक ही लेन चालू है, जिसकी वजह से गाड़ियां एक ही तरफ से आ और जा रही है. रॉन्ग साइड के कारण यह सड़क हादसा हुआ है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp