यौन शोषण मामले में SDM को भेजा गया जेल, बीजेपी ने फूंका पुतला इसे भी पढ़ें - बेरहम">https://lagatar.in/heartless-daughter-slits-parents-throats-for-property/">बेरहम
बेटी ने जायदाद के लिए मां-बाप का गला काटा
पटना के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं लालू
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव रविवार को घर की सीढ़ी से गिर गये थे. उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में पटना के अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी थी. लेकिन बीते सोमवार को सुबह 3 बजे उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. सूत्रों के मुताबिक लालू की तबीयत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - छाती">https://lagatar.in/the-doctors-of-rims-ctvs-department-removed-the-arrow-in-the-chest-the-patients-life-was-saved/">छातीमें लगी तीर को रिम्स सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों ने निकाला, बची मरीज की जान
रोहिणी ने किया था फोटो शेयर
मंगलवार को लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. यह तस्वीर लालू प्रसाद यादव आईसीयू की है. तस्वीर शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा, ‘माई हीरो…माई बैकबोन पापा…गेट वेल सून. हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति.’ इसे भी पढ़ें - बीच">https://lagatar.in/another-spicejet-plane-crashed-in-mid-air-second-major-incident-in-a-day/">बीचहवा में स्पाइसजेट का एक और विमान हुआ खराब, एक दिन में दूसरी बड़ी घटना
पीएम ने तेजस्वी को फोन कर जाना हाल
बता दें कि लालू के समर्थक और आरजेडी के कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बात दी. पीएम ने लालू के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी से जानकारी ली. पीएम ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-former-zip-president-babudhan-murmu-met-mp/">पाकुड़: सांसद से मिले पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू [wpse_comments_template]

Leave a Comment