Search

पटनाः इयरफोन लगाकर पार कर रहे थे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Patna: इयरफोन लगाकर गाना सुन रहे दो युवकों को लापरवाही भारी पड़ी. दरअसल, इयरफोन लगाकर दोनों युवक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक एसएससी की परीक्षा देकर लौट रहे थे. घटना राजेंद्रनगर स्टेशन के पास हुई. इसे पढ़ें- ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-supreme-court-will-now-hear-in-october-said-wait-for-the-decision-of-the-district-court/">ज्ञानवापी

केस : सुप्रीम कोर्ट अब अक्टूबर में सुनवाई करेगा, कहा, जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाये

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना के रहने वाले अजीत कुमार और शेखपुरा के हरिहरी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के सुमन कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों ने इयरफोन लगा रखा था. जीआरपी ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लिया है. इसे भी पढ़ें- कोर्ट">https://lagatar.in/lawyers-will-take-to-the-road-in-protest-against-the-increase-in-court-fees-rdba-executive-member-wrote-the-decision-of-the-march-on-foot-is-useless/">कोर्ट

फीस में बढ़ोतरी के विरोध में सड़क पर उतरेंगे वकील, RDBA कार्यकारिणी सदस्य ने लिखा – फालतू है पैदल मार्च का निर्णय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp