Search

पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना पॉजिटिव

Patna : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस बात की जानकारी अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर दी है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण आने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल में मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपना जांच कराएं एवं अपना ख्याल रखें. प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किये गये. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आये हैं.

नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

इधर, तीसरी लहर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 3 जनवरी को जनता दरबार में 14 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी जांच शुरू की गई. पिछले 3 दिनों में जनता दरबार और मुख्यमंत्री आवास में मिलाकर कुल 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जांच की गयी है. लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पहली और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर देखने को मिला था. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे.

प्रमुख लोग जो अबतक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं

अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषदतार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्रीरेणू देवी, उपमुख्यमंत्री बिहारअशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्रीसुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्रीललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयूजीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हमसंजय गांधी, जदयू एमएलसी. इसे भी पढ़ें – रोकने">https://lagatar.in/when-will-the-process-of-stopping-finally-stop/">रोकने

का सिलसिला आखिर कब थमेगा !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp