व सीनी में हाथियों का झुंड फसलों को कर रहा बर्बाद, ग्रामीण परेशान
अगमकुंआ स्थित आवास पर किया कब्जा
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास के ससुर का 6 नवबंर को निधन हो गया था. परिवार के सभी सदस्य दाह संस्कार में भाग लेने अपने पैतृक गांव सोनपुर के पहलेजा चले गए थे. इस दौरान उन्होंने घर की रखवाली का जिम्मा अपने जेठ की साली नीतू देवी को सौंप दिया था. उनका कहना था कि जब वे अपने पैतृक गांव से वापस अपने अगमकुंआ स्थित आवास पहुंची तो अपने घर को अंदर से बंद पाया. जिसके बाद विधायक ने अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया. विधायक ने पुलिस को बताया कि नीतू देवी ने जबरन उनका मकान कब्जा कर लिया है.और वह घर का ताला बंद कर उस पर अपना मालिकाना हक जता रही है. कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर भी नीतू देवी को सहायता पहुंचाए जाने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें -युवक-युवती">https://lagatar.in/dead-body-thrown-after-killing-a-young-woman-there-was-a-fear-of-love-affair/">युवक-युवतीकी हत्या कर फेंका शव, प्रेम प्रसंग की थी आशंका
25 साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी
जब इस विषय पर नीतू देवी से बात की गई तो उन्होने कहा कि वो चंद्रिका दास के साथ पिछले 25 सालों से लिव इन रिलेशन में साथ रह रही थी. और चंद्रिका दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद बीते 6 नवंबर को उनका निधन हो गया. नीतू देवी ने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्यों का चंद्रिका दास से कोई मतलब नहीं था, और ना ही बीमारी के दौरान परिवार का कोई भी सदस्य उनका हाल समाचार लेने उनके घर आता था. उन्होंने 25 सालों तक चंद्रिका दास की सेवा की है. ऐसे में चंद्रिका दास के घर पर उनका अधिकार है. नीतू देवी ने इस संबंध में कोर्ट में कागजात प्रस्तुत करने की भी बात दोहराई है. नीतू देवी ने चंद्रिका दास के बहू व बेटे पर धन के लालच में उन पर गलत आरोप लगाए जाने का भी आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें -बच्चे">https://lagatar.in/villagers-agitated-over-childs-death-police-deployed-in-large-numbers-for-fear-of-mob-lynching/">बच्चेकी मौत के बार ग्रामीण आक्रोशित, मॉब लिंचिंग की आशंका को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात [wpse_comments_template]
Leave a Comment