Search

पटना : बीच सड़क पर महिला ने मोबाइल चोर को पीटा

Patna :  कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर आने की इजाजत दी गयी है. लेकिन पटना में मोबाइल चोर अपने कारनामा दिखाने के लिए सड़क पर घूम रहे है. आज गांधी मैदान थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने मोबाइल चोरों की जमकर पिटाई कर दी है. महिला ने सरेआम चोरों को चप्पल से पिटा है.

झोपड़ी में घुस कर रहे थे मोबाइल चोरी

गांधी थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास कुछ गरीब अपनी झोपड़ी बनाकर कई सालों से अपना जीवनयापन कर रहे है. उस झोपड़ी में मोबाइल चोरी के मकसद से युवक घूसा. झोपड़ी में मौजूद महिला की नजर चोर पर पड़ी . महिला ने पहले युवक को पकड़ा और बाद में उसे चप्पल से पिटाई कर दी. मोबाइल चोरी करने आये 2 लड़कों में से एक नाबालिक है.

भीड़ बना रही थी पिटाई का वीडियो

इस घटना के बाद अशोक राजपथ पर लोगों की काफी भीड़ लग गयी. लोग अपने मोबाइल से चोरी की हो रही पिटाई का वीडियों बनाने लगे. इसी बीच मोबाइल चोर मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp