Search

पटना : कुत्ते को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Patna : पटना जिले के फतुहा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई की कुत्ते के भौंकने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. 

 

जानकारी के अनुसार मालबीघा गांव में धीरज कुमार का कुत्ता उनके चचेरे भाई पप्पू कुमार को देखकर भौंकने लगा. इस पर पप्पू और धीरज के बीच कहासुनी हो गई, जो तेज विवाद और मारपीट में बदल गई. गुस्साए पप्पू कुमार यादव ने अपने पास रखे देसी कट्टे से धीरज पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया.


ग्रामीणों ने पप्पू को पकड़कर जमकर पिटाई की, जिससे वह भी लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों घायलों को इलाज के लिए फतुहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पप्पू को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही फतुहा के डीएसपी अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. डीएसपी ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे.

 

आखिरकार पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव करते हुए घायल पप्पू को पटना पीएमसीएच भेजने में सफलता पाई. वहीं, मृतक परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही जबरन अस्पताल से ले जाने लगे.

 

पुलिस की कोशिशों के बावजूद परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. धीरज को गोली मारने वाला पप्पू एक आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह हाल में ही में जेल से रिहा हुआ था. घायल पप्पू की भी हालत नाजुक बताई जा रही है, और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp