की खबरों के लिए यहां क्लिक करें... [caption id="attachment_340050" align="aligncenter" width="1280"]
alt="" width="1280" height="572" /> आश्रम प्रबंधन को आर्थिक सहायता देते पत्रकार कला मंंच के सदस्य[/caption] [caption id="attachment_340052" align="aligncenter" width="1152"]
alt="" width="1152" height="864" /> वाशिंग मशीन पाकर बुजुर्ग महिलाओं के चेहरे पर आयी खुशी[/caption]
वृद्धाश्रम के सहायतार्थ हुआ था अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन
आपको बता दें कि पत्रकार कला मंच ने सिटिजन्स फाउंडेशन के सहयोग से 19 जून 2022 को रांची के सीएमपीडीआई के मयूरी सभागार में भारतेंदु हरिश्चंद्र लिखित अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का मंचन किया था. जिसमें शहर के आम लोगों से जन संग्रह किया गया था, जिसे आज वृद्धाश्रम को सौंप दिया गया. इस मौके पर वृद्धा आश्रम के सचिव पंकज ने खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार कला मंच का ये बहुत ही सराहनीय कार्य है. जिसने इन बुजुर्गों के लिए संवेदना और सेवा भाव दिखाया. वहीं बुजुर्गों के भी चेहरों पर खुशी और संतोष दिखा. बुजुर्गों ने इस मौके पर पत्रकार कला मंच के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस वृद्धाश्रम में वे काफी खुश हैं और वाशिंग मशीन की जरूरत थी जिसे पत्रकार कला मंच ने पूरा कर दिया. इसे पढ़ें-इतिहासकार">https://lagatar.in/jamshedpur-the-government-has-been-closed-since-2018-for-the-operation-of-old-age-homesfund/">इतिहासकारजिन्हें नहीं छू पाए उन स्वतंत्रता सेनानियों को ढूंढेगी झारखंड बीजेपी
पत्रकार कला मंच आगे भी ये सिलसिला जारी रखेगा– अमित दास
पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास ने कहा कि इस तरह का सेवाकार्य हम लोग आगे भी करेंगे और नाटक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहयोग पहुंचाने का सिलसिला जारी रखेंगे.इनका रहा योगदान
इस मौके पर पत्रकार कला मंच के संरक्षक निलय सिंह, अध्यक्ष अमित दास, उपाध्यक्ष संतोष मृदुला, सचिव संदीप नाग, संयुक्त सचिव परवेज कुरैशी, कोषाध्यक्ष एएसआरपी मुकेश, कार्यकारिणी सदस्य पिंटू दुबे, सत्य प्रकाश पाठक, विनय मुर्मू, उद्यम प्रभात के अलावा वेकअप इंडिया फाउंडेशन के सुयश वर्मा समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे. वेकअप इंडिया ने नाटक के मंचन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया था. इसे भी पढ़ें-पत्नी">https://lagatar.in/husband-reached-the-hospital-with-the-snake-that-bitten-his-wife-stirred-up/">पत्नीको जिस सांप ने डंसा, उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया पति, मचा हड़कंप [wpse_comments_template]

Leave a Comment