ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Ramgarh : डॉ भीमराव अंबेडकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को रेलवे स्टेडियम, बरकाकाना में खेला गया. यह टूर्नामेंट ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले आयोजित हुआ.
फाइनल मैच पतरातू डीजल शेड इलेवन और लोको इलेवन बरकाकाना के बीच खेला गया, जिसमें पतरातू की टीम ने सिर्फ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया.
मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि एटीएम सुबोध कुमार पांडेय और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. इस मौके पर समाजसेवी नेपाल यादव, आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, नेता हरि रत्नम साहू, डॉ. वसीम खान, जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बारला और आरपीएफ के एसआई शुभम कुमार भी मौजूद थे.
फाइनल मुकाबले में लोको इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पतरातू डीजल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये. जवाब में लोको इलेवन की टीम 174 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गयी.
शानदार प्रदर्शन के लिए सूरज कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने पर सुजीत कुमार को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका चंद्र देव कुमार और प्रियांशु कुमार ने निभाई.