12 करोड़ 92 लाख की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास भी किया
Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतरातू लेक रिजॉर्ट में बने पर्यटन विहार का बटन दबाकर उद्घाटन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. मौके पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती पूरे क्षेत्र में की गई थी. डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतरातू लेक रिसॉर्ट में नवनिर्मित वीआइपी होटल पर्यटन विहार का उद्घाटन करने सड़क मार्ग से पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, भवन विभाग के सचिव सुनील कुमार के अलावे जेएमएम से फागु बेसरा, संजीव बेदिया, बिनोद किस्कू मौजूद थे . मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उन्हें पौधा देकर स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : सरकारी स्कूल का हाल : 94 विद्यार्थी नामांकित, शिक्षक मात्र दो, वह भी नदारद
पतरातू को बनाएंगे बेहद खूबसूरत : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पतरातू किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन पतरातू को पर्यटन के क्षेत्र में और विकसित व खूबसूरत बनाएंगे. यहां की खूबसूरती निहारने दूर-दूर से लोग आएंगे. राज्य के कई लोग दूसरे राज्य जाते हैं. इसी को लेकर दूसरे राज्य के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई है. यह पर्यटन विहार पहला पर्यटक स्थल के रूप में जनता को समर्पित किया गया है. यह पर्यटक स्थल सरकार का नहीं है जनता के लिए है. इस पर्यटक स्थल से कितनों को रोजगार मिलेगी. राज्य के प्रत्येक पर्यटक स्थल के सामने मेला लगता है, जिससे लाखों लोगों का पेट पलता है, रोजगार मिलता है.
पतरातू में 6 किमी तक रोपवे बनाने की योजना : मंत्री हफीजुल
इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पतरातू क्षेत्र में टूरिस्ट को बढ़ाने के उद्देश्य से यह पर्यटन विहार गेस्ट हाउस को बनाया गया है. आगे चलकर यह मील का पत्थर साबित होगा. यहां के लोगों को रोजगार मिलेंगे. डेढ़ साल के अंदर एक ऐसी चीज पतरातू को सरकार देने जा रही है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा होगा. 6 किलोमीटर तक रोपवे के निर्माण की योजना बनाई जा रही है. यहां जी-20 समिट हुआ है आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा कार्यक्रम यहां होगा. पर्यटन विहार गेस्ट हाउस में 20 कमरा, 40 सूट रूम, 16 डबल बेडरूम, गेस्ट हाउस, स्विमिंग पुल, जिम जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मी से हुई मिस फायरिंग, स्पेशल ब्रांच का कर्मी घायल