Search

नवाडीह में गश्ती दल ने जब्त किया 90 बोतल अवैध शराब

Haidernagar (Palamu) : हुसैनाबाद पुलिस ने झारखंड- बिहार सीमा पर गश्ती के दौरान नवाडीह रेलवे स्टेशन बाजार के पास 90 बोतल शराब के साथ रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी बाजार निवासी प्रदीप कुमार को पकड़ा है. यह कार्रवाई दंगवार ओपी प्रभारी वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधार पर की गयी. इस संबंध में दंगवार ओपी प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लगातार दंगवार ओपी द्वारा गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान ही शराब की बरामदगी की गयी है. उन्होंने कहा कि शराब बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दंगवार के कोईरियाडीह में बिहार सीमा के अलावा नावाडीह रेलवे स्टेशन तक दंगवार ओपी की पैनी नजर है. इसे भी पढ़ें – लेस्लीगंज">https://lagatar.in/man-dies-after-being-hit-by-electric-wire-in-leslieganj/">लेस्लीगंज

में बिजली तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

शराब तस्करों पर पुलिस का कड़ा नियंत्रण

उऩ्होंने यह भी कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के लिए बिहार सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना को अलर्ट भी किया है, किंतु झारखंड से बिहार जाने वाला शराब तस्करों पर पुलिस का कड़ा नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि रात हो या दिन पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. बताते चलें कि अनुमंडल क्षेत्र में सीमा के कई रास्ते से बिहार में शराब बेचने के लिए शराब माफिया कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. शहरी क्षेत्र में शराब बेचने की अनुमति तो है किंतु गांव के हर गली मुहल्लों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जिसपर अनुमंडल पुलिस कितना लगाम लगा सकती है यह देखने का विषय है. इसे भी पढ़ें – नक्सली">https://lagatar.in/naxalite-sheela-marandis-blood-report-is-normal-mri-eeg-and-many-other-investigations-will-be-done-on-friday/">नक्सली

शीला मरांडी का ब्लड रिपोर्ट नॉर्मल, शुक्रवार को होगी MRI, EEG समेत कई अन्य जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp