Search

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से परेशान फुटपाथ दुकानदार

Dhanbad: शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने फुटपाथ दुकानदारों की कमर तोड़ दी है. रेडिमेड और गर्म कपड़ों सहित तिलकुट, फल एवं अन्य घरेलू सामान की बिक्री 50 प्रतिशत से भी कम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना से ज्यादा अफवाह के कारण लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. इसका सीधा प्रभाव दुकानदारी पर पड़ रहा है. जहां तक जिला प्रशासन की बात है, तो कोई परेशान नहीं कर रहा है. लोग 8 बजे तक अपनी दुकान समेट लेते हैं.

        हीरापुर के दुकानदारों का दर्द भी कम नहीं

[caption id="attachment_218443" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/bindeshwar-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> रेडिमेड वस्त्र विक्रेता विंदेश्वर को ग्राहक का इंतजार[/caption] हीरापुर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले बिंदेश्वर कुमार साव ने बताया कि रेडिमेड कपड़ों की बिक्री 50 घट गई है. सुजीत कुमार चौरसिया का कहना है कि इस साल ठंड पड़ने के बाद भी गर्म कपड़े नहीं निकल रहे हैं. सिर्फ 10 प्रतिशत ही सेल हो रहा है. मो. जावेद को दुख है कि कोरोना महामारी में मास्क की बिक्री नहीं हो रही है.

    मकर संक्रांति सिर पर, गायब हैं तिलकुट खरीदार

[caption id="attachment_218445" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/tarak-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> तारक को मलाल कि नहीं बिक रहे तिलकुट[/caption] तारक चटर्जी को मलाल है कि मकर संक्रति करीब आ गई, लेकिन तिलकुट, लाई की बिक्री मात्र 10 प्रतिशत है. संजय कुमार ने कोरोना महामारी को कोसते हुए कहा शीशे के कप-गिलास नहीं बिक रहे हैं. अन्य मौसम की तुलना में इस वक्त बिक्री 50 प्रतिशत घट गई है. फल  विक्रेता अमर कुमार ने कहाकि ठंड में फल की कीमत कम होने की वजह से बिक्री अच्छी  होती थी, लेकिन कोरोना के कारण मात्र 50 प्रतिशत खरीदार ही आ रहे हैं.

       बाजार में लोगों के चेहरे से हटा मास्क

जिला प्रशासन के तमाम निर्देश के बावजूद बाजार में घोर कोरोना के प्रति कोई सावधानी नहीं दिख रही है. आधे लोग मास्क ही नहीं लगा रहे हैं और कुछ लोगों के चहरे के नीचे मास्क नजर आ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग तो बाजार में कहीं नहीं दिखा. खुद दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं.

     आम लोगों में भी कोरोना का कोई खौफ नहीं

[caption id="attachment_218438" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/javed-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> मास्क विहीन दुकानदार, कई ग्राहक भी आ टपकते हैं ऐसे[/caption] कोरोना संक्रमण का डर धीरे धीरे आम लोगों में भी कम होने लगा है. कुछ लोग तो सरकार के आदेश को ही गलत ठहराने लगे हैं. उनका कहना है कि मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से सर्दी, खांसी और बुखार हो रहा है. दो-तीन दिन में लोग ठीक भी हो जा रहे हैं. परंतु कोरोना के नाम पर कुछ ज्यादा डराने का काम हो रहा है. सरकारों को डराने से ज्यादा स्थायी समाधान खोजना चाहिए. हीरापुर बाजार में ऐसा कहने वाले करीब आधा दर्जन लोग मिले, जो अपनी बात कह कर चलते बने. नाम तक नहीं बताया. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-earthquake-tremors-felt-late-at-night-no-damage/">धनबाद

: देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp