Search

2016 का सर्वे लागू करने की मांग को लेकर धरना पर फुटपाथ दुकानदार

Ranchi :  नागा बाबा खटाल में फुटपाथ सब्जी फल विक्रेता संघ के लोग अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से धरना पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि रांची नगर निगम वर्ष 2016 का सर्वे लागू करे. और जो फुटपाथ दुकानदार इस सर्वे में छूट गये हैं, उन्हें भी चिह्नित कर और वेंडिंग जोन बनाकर उन्हें स्थान दिया जाये.

1996 से यहां दुकान लगा रहे हैं, अब कहां जाएं

उनकी यह भी मांग है कि नागा बाबा खटाल स्थित नवनिर्मित सब्जी मार्केट में सात फीट की एक दुकान में केवल एक ही व्यक्ति को जगह दी जाये, क्योंकि इतनी कम जगह में किसी भी हाल में दो व्यक्ति कार्य नहीं कर सकेंगे. उनका कहना था कि हम 1996 से यहां दुकान लगा रहे हैं. अब हम कहां जाएं. और हमारे साथ ऐसी परिस्थिति सरकार क्यों उत्पन्न कर रही है. सरकार हमारी मांगों को पूरी करे. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकबर, मनसूर, श्रवण साहू, विजय साहू, मुकेश साहू, सत्येंद्र साहू समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – रिलायंस">https://lagatar.in/infosys-enters-the-club-of-reliance-and-tata-becomes-the-fourth-company-with-8-lakh-crore-market-cap/">रिलायंस

और टाटा के क्लब में इंफोसिस की एंट्री, बनी 8 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली चौथी कंपनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp