सिंदरी में फिर पेवर ब्लॉक का काम कराया बंद
Sindri : सोना कंस्ट्रक्शन द्वारा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से किए जा रहे पेवर ब्लॉक के कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत पर गुरुवार 3 फरवरी को जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) एवं नव निर्माण संघ ने काम को बंद करा दिया. नगर निगम द्वारा यह कार्य सोना कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. जमसं बच्चा गुट सिंदरी हर्ल सचिव सह धनबाद नवनिर्माण संघ सिंदरी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा तय मानकों के आधार पर कार्य नहीं किया जा रहा है. इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. नगर आयुक्त खुद आकर इस काम की जांच करें. सिंदरी वासियों को ठगने का काम नहीं करने दिया जाएगा. एस्टीमेट के आधार पर कार्य कराया जाए. ऐसा नहीं करने पर विरोध किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment