Search

हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने पवन गुप्ता

Hazaribagh: हज़ारीबाग़ में रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर रविवार को विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने बड़ा अखाड़ा में बैठक किया. बैठक में सर्वसम्मति से पवन गुप्ता को चैत्र रामनवमी का अध्यक्ष चुना गया. कई वर्षों के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष का फैसला लिया गया है. इसमें रणनीति बनाई गई कि आखिर कैसे मंगला जुलूस निकाला जाएगा. इसे भी पढ़ें-    10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड  
विभिन्न अखाड़े और पूर्व महासमिति के अध्यक्षों ने फैसला लिया कि जिला प्रशासन से वार्ता कर जुलूस की तैयारी की जाएगी. वहीं अभी तक सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जुलूस को लेकर नहीं आया है. लेकिन उसके बाद भी तैयारी जोरों पर है. सभी को उम्मीद है कि दो साल से कोरोना के कारण रामनवमी जुलूस पर लगी रोक इस साल हट जाएगी. इस साल जुलूस निकलेगा. बता दें कि हजारीबाग के रामनवमी में महासमिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. जो जिला प्रशासन और विभिन्न अखाड़ों के बीच समन्वय स्थापित करता है. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mohd-who-lost-his-balance-in-the-accident-javed-is-visiting-india-and-telling-the-importance-of-first-aid/">जमशेदपुर:

दुर्घटना में पैरों का संतुलन खोने वाले मो. जावेद भारत भ्रमण कर बता रहे प्राथमिक उपचार का महत्व    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp