Search

पवन कल्याण ने शेयर किया बेटे का हेल्थ अपडेट, PM मोदी ने जाना हालचाल

Lagatardesk : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बीते दिन उनके छोटे बेटे मार्क कल्याण सिंगापुर के एक स्कूल में हादसे के शिकार हो गए थे. इस हादसे में मार्क का हाथ और पैर झुलस गया था.इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बेटे की तबीयत कैसी है, इस पर साउथ सुपरस्टार ने बयान दिया.   ">  

हाल ही में पवन कल्याण ने मीडिया के सामने बेटे की स्थिति पर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मार्क की ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है .और उसे सामान्य एनेस्थीसिया देना पड़ा है. डॉक्टरों के मुताबिक, ये चोटें लंबे समय तक अपना असर छोड़ सकती हैं  
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मार्क एक समर कैंप में भाग लेने सिंगापुर गया था. इसी दौरान वहां एक अचानक आग लगने की घटना हुई, जिसने कई बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है . जबकि कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. पवन कल्याण ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार हादसे के बारे में सुना, तो उन्हें लगा कि ये कोई मामूली बात होगी, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति साफ होती गई, उन्हें इसकी गंभीरता का अहसास हुआ  

पीएम मोदी ने की मदद

इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण को फोन कर उनका हौसला बढ़ाया. पवन ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ उनकी चिंता को समझा, बल्कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. पवन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने खुद फोन कर मुझे सांत्वना दी और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, हम हर कदम पर आपके साथ हैं पवन कल्याण ने सिंगापुर सरकार और वहां के अस्पताल प्रशासन की भी सराहना की, जिन्होंने तेजी से रेस्पॉन्स करते हुए सभी बच्चों को मेडिकल सहायता पहुंचाई. उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर लगातार मार्क की निगरानी कर रहे हैं और जरूरी उपचार दिया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp