Search

पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल मी ओजी' रिलीज डेट आउट,इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग एक्शन फिल्म `दे कॉल मी ओजी` की नई रिलीज़ डेट सामने आ गई है.हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. पहले यह फिल्म 27 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है.अब ‘दे कॉल मी ओजी’ 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ">  फिल्म निर्माताओं का पोस्ट : डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने एक्स हैंडल पर `दे कॉल मी ओजी` का नया पोस्टर जारी किया है .जिसमे फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अपडेट किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है.`दे कॉल मी ओजी 25 सितंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगीयह फिल्म पहले 27 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह इस साल के अंत में 25 सितम्बर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   दिलचस्प बात यह है कि इस तारीख पर पहले `अखंडा 2` और `संबरला यति गट्टू` जैसी अन्य फिल्मों की नजर थी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण उन फिल्मों का निर्धारित समय पर रिलीज होना अब कम संभावना है. उन दावेदारों के बाहर होने के बाद, पवन कल्याण की फिल्म ओटी ने सोलो रन करने का फैसला किया है. मेकर ने यह फैसला क्लैश से बचने के लिए लिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp