Search

पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का पोस्टर आउट, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : पवन कल्याण की आगामी फिल्म उस्ताद भगत सिंह का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है. इस जानकारी को फिल्म के मेकर्स ने एक्स पर शेयर किया. फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं और इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. वह फिल्म में `उस्ताद भगत सिंह` का दमदार किरदार निभाते दिखाई देंगे. पोस्टर रिलीज़ के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को लेकर भी अहम जानकारी दी है ">   पवन कल्याण की फिल्म का पोस्टर जारी :पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह को लेकर खबर आ रही थी कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है हालांकि कुछ समय पहले प्रोड्यूसर्स ने साफ किया था कि फिल्म पर जल्द ही कोई अपडेट शेयर किया जाएगा. अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए पोस्टर जारी कर दिया गया है.पोस्टर में पवन कल्याण का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके गले में हनुमान जी को जरूर दिखाया गया है. हनुमान जयंती पर आया पोस्टर : पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, तैयार हो जाइए पावरस्टार की बेहतरीन फिल्म के लिए. यह फिल्म सालों तक याद रखी जाएगी. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. हनुमान जयंती और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.हालांकि फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.   फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, और इसमें पवन कल्याण एक दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं.पोस्टर में भले ही उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है.लेकिन उनके गले में भगवान हनुमान की मूर्ति जरूर दिख रही है, जो उनके किरदार की गहराई और शक्ति का संकेत देती है. पवन कल्याण के साथ नजर आएंगी श्रीलीला : फिल्म को हरीश शकंर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. एक्टर पवन कल्याण के अलावा एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूसर किया जा रहा है  
Follow us on WhatsApp