Search

पवन कल्याण का बेटा सिंगापुर स्कूल आग हादसे में झुलसा, अस्पताल में भर्ती

Lagatardesk : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण के छोटे बेटे, मार्क शंकर, सिंगापुर के एक स्कूल पड़ते थे जहा अचानक स्कूल में आग लग गई . जिसमें पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर घायल हो गए है. इस हादसे में मार्क का हाथ और पैर झुलस गया हैं. इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ">   तो वहीं पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है. पवन कल्याण को नेताओ ने सिंगापुर जाने की सलाह दी है. लेकिन, पवन कल्याण ने उनसे कहा कि वे आदिवासियों के साथ जाएंगे. पवन ने बताया कि वे सबसे पहले अराकू के कुरीडी गांव की समस्याओं का पता लगाएंगे और विकास कार्यक्रमों की व्यवस्था पूरी करने के बाद जाएंगे  
शंकर की अब कैसी है हालत
जन सेना पार्टी ने एक्स पर बताया कि शंकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. अच्छी बात ये है कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था. वो अभी केवल 8 साल का है और सिंगापुर में पढ़ाई कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग शंकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp