Search

पवन सिंह के नए गाने 'आरा के ओठलाली' ने बनाया नया रिकॉर्ड

Lagatardesk : भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने नए साल की धमाकेदार शुरूआत की है. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया गाना लॉन्च किया था. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिसका नाम `आरा के ओठलाली` है. रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर भोजपुरी म्‍यूजिक का नया रिकॉर्ड बनाया. इस गाने को 24 घंटे में 5.3 मिलियन (53 लाख) से ज्यादा व्यूज मिले है .जो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-35.jpg">

class="size-full wp-image-1017235 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-35.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस गाने को पवन सिंह के जन्मदिन के खास मौके पर लखनऊ में रिलीज किया गया था. जो गाना सुपरहिट साबित हुआ है .और यूट्यूब के म्‍यूजिक कैटेगरी में नंबर-1 पर ट्रेंड हो रहा है .जिसने सबसे ज्यादा देखे और सुने जाने का रिकॉर्ड बनाया है. बतादे की  गाने को पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है .गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने कंपोज किया है. आरा के ओठलाली` का म्यूजिक वीडियो भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें पवन सिंह के साथ नई एक्‍ट्रेस सोनम मलिक नजर आ रही हैं. सोनम का यह पहला भोजपुरी डेब्यू है. और पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp