Search

धान खरीद में 29 लाख गबन मामले में फरार चल रहे पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, जेल भेजे गये

GODDA: जिले के पथरगामा प्रखंड के योग्यडीह पैक्स के अध्यक्ष अर्जुन सिंह को गबन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में उनके खिलाफ धान खरीद के लिए सरकार से मिली राशि में से 29 लाख से अधिक के गबन का मामला दर्ज कराया गया था. अर्जुन सिंह की गिरफ्तारी उसके घर से ही की गयी. फरार चल रहा अर्जुन सिंह इन दिनों अपने घर आया था, इसी बीच पुलिस को किसी ने उसके घर पर होने की सूचना दे दी. इसे भी पढ़ें -सवालों">https://lagatar.in/the-working-style-of-the-jharkhand-jail-administration-is-under-the-scanner-the-contract-of-killing-the-criminals-in-jail/10049/">सवालों

के घेरे में है झारखंड जेल प्रशासन की कार्यशैली, जेल में बंद अपराधी दे रहे हत्या की सुपारी

दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

गबन का मामला दर्ज होने के बाद से पथरगामा पुलिस को उनकी तलाश थी. इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक अन्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी बलराम रावत ने कहा है कि आरोपी को बहुत जल्द पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -Interview">https://lagatar.in/interview-with-ranchi-model/10050/">Interview

: ब्यूटी पेजेंट मिस्टर वर्ल्ड एंबेसडर इंटरनेशनल 2021 में रांची के रहने वाले ऋषभ वर्मा!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp