Dhanbad : झरिया अंचल कार्यालय की ओर से वार्ड विकास केंद्र जीतपुर में आयोजित समारोह में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 22 रैयतों के बीच बुधवार को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रैयतों को मुआवजा का चेक सौंपा. जिला भू अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको व झरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने विधायक का स्वागत किया. विधायक ने नवरात्र के अवसर पर महुदा- सिंदरी-जामाडोबा पथ चौड़ीकरण की जद में आ रहे नुनुकडीह मौजा के 10 परिवार के 22 रैयतों को 90 लाख 35 हजार 333 रुपए मुआवजा राशि भुगतान किया. यह मामला विगत दो वर्षों से विभागीय कारणों से लंबित था. जिसे रांची में पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार तथा विभागीय अधिकारियों से मुआवजा भुगतान में हो रही देरी से रैयतों को आ रही परेशानी से अवगत कराया था. जिसके बाद आज यह राशि रैयतों को दी जा रही है. मौके पर निवर्तमान पार्षद जय कुमार,अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा, बब्लू मिश्रा, सुभाष मंडल, विक्की भुईया,भीम महतो, किस्टु महतो, विकाश कुमार सिंह,सिंटू सिंह, मुमताज अंसारी, लक्ष्मी,देवी, सोना देवी, सावित्री देवी, सकुंती देवी, माया देवी, कंचन,देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीसी ने किया पौधरोपण
[wpse_comments_template]