शेयरों में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान
पेटीएम के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को करोड़ों की चपत लगी है. BSE पर शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1232 रुपये पर बंद हुआ था. जो कंपनी के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 42.7 फीसदी कम है. वहीं 7 जनवरी को सुबह में कारोबार के दौरान इसके शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर 1230 रुपये को छुआ था. इसे भी पढ़े : यश">https://lagatar.in/kgf-chapter-2-poster-released-on-yashs-birthday-hbdrockingstaryash-trending-on-top-of-twitter/">यशके बर्थडे पर KGF चैप्टर 2 का पोस्टर रिलीज, ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा #HBDRockingStarYash
हाल ही में जेपी मॉर्गन ने दी थी ओवरवेट रेटिंग
पेटीएम के शेयर में ऐसे समय में गिरावट आई है जब उसके शेयर को दूसरी Bullish रेटिंग मिली है. जेपी मॉर्गन ने बुधवार को पेटीएम शेयर को ओवरवेट रेटिंग दिया था. जेपी मॉर्गन ने कहा कि आने वाले समय में पेटीएम में 40 फीसदी तक की तेजी आने उम्मीद है. इसे भी पढ़े : वाराणसी">https://lagatar.in/posters-on-ganga-ghats-of-varanasi-entry-of-non-hindus-prohibited-vhp-and-bajrang-dal-said-we-did-not-put/">वाराणसीके गंगा घाटों पर पोस्टर, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, विहिप और बजरंग दल ने कहा, हमने नहीं लगाये
लिस्टिंग के दिन 27 फीसदी टूटकर बंद हुआ था Paytm
आपको बता दें कि 8 नवंबर को Paytm का आईपीओ लॉन्च हुआ था. तब कंपनी के शेयरों का अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये था. लेकिन जब 18 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हुई तो Paytm के शेयरों 27% टूटकर बंद हुए थे. जिसके कारण निवेशकों को 38,000 करोड़ का नुकसान हुआ था. इसे भी पढ़े : 14">https://lagatar.in/naxalites-set-14-vehicles-on-fire-two-came-riding-in-bolero/">14वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, दो बोलेरो में सवार होकर आये थे नक्सली
एक निवेशक के डूबे हैं 91,800 करोड़
आम तौर पर रिटेल निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर में निवेश करते हैं. सेबी के नियमानुसार, रिटेल निवेशक किसी IPO में लगभग 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने आईपीओ के वक्त कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे. तो उसने 2,15,000 निवेश किये होंगे. इस तरह शेयर की मौजूदा कीमत के अनुसार, निवेशकों को 91,800 का नुकसान हुआ है. महज 2 महीने में निवेशकों को इतना नुकसान हुआ है.अब तक का सबसे बड़ा IPO
आपको बता दें कि Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. इससे पहले सिर्फ कोल इंडिया ने करीब 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/141986-new-patients-found-in-the-country-in-24-hours-94-thousand-cases-in-only-five-states-285-deaths/">देशमें 24 घंटे में मिले 1,41,986 नये मरीज, सिर्फ पांच राज्यों में 94 हजार केस, 285 की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment