Search

Paytm ने लॉन्च किया Smart POS, दुकानदार अब एंड्रॉयड फोन के जरिये ही कार्ड से ले सकेंगे पेमेंट्स

LagatarDesk : डिजिटल पेमेंट्स सेवा देने वाली कंपनी Paytm   ने मंगलवार को व्यापारियों की सुविधा के लिए दो नये आईओटी (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया हैं. इस आईओटी की मदद से कारोबारी अब एंड्रॉयड फोन के जरिये ही कार्ड पेमेंट्स ले सकते हैं. इसमें Paytm  के स्मार्ट पीओएस एप द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे. Paytm  फॉर बिजनेस एप द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट पीओएस के जरिये दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स ले पायेंगे. ये पेमेंट निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे. इसे भी पढ़े : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-swamis-tweet-us-commander-said-chinese-army-has-not-vacated-the-occupied-territory/35808/">भाजपा

सांसद स्वामी का ट्विटः यूएस कमांडर ने कहा, चीनी सेना ने खाली नहीं किया है कब्जे वाला इलाका

Paytm ने ट्वीट करके दी जानकारी

पेटीएम ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Paytm  ने ट्वीट में कहा कि वे Paytm  स्मार्ट पीओएस ला रहे हैं. इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन बना सकते हैं. इस तरह Paytm  स्मार्ट पीओएस के जरिये ग्राहक अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक कार्ड मशीन के रूप में कर सकते हैं.

5 करोड़ व्यापारियों को अर्थव्यवस्था से जोड़ने का लक्ष्य

पेटीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 5 करोड़ व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने के लक्ष्य है. अगले कुछ वर्षों में 50 लाख आईओटी डिवाइसेज से कारोबारों को तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. Paytm  ने स्मार्ट पीओएस कार्ड पेमेंट्स की सुविधा के लिए वीजा और मास्टरकार्ड जैसे वित्तीय सेवा संस्थानों के साथ साझेदारी की है.

इस तरह करेगा काम एप 

व्यापारी को पेटीएम  फॉर बिजनेस एप पर साइन-अप करना होगा. इसके बाद उन्हें अपने एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल फोन पर पेटीएम  स्मार्ट पीओएस ‘Paytm Smart PoS’ एप डाउनलोड करना होग. यह डाउनलोड हो जाने के बाद व्यापारी अपने स्मार्टफोन्स के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकता है. इससे पेमेंट सफलतापूर्वक दूसरे क्यूआर पेमेंट्स के साथ व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जायेगा. कपंनी ने बताया है कि पेटीएम फॉर बिजनेस एप 1 करोड़ से अधिक कारोबारों द्वारा उपयोग लिया जा रहा है. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/continued-buying-in-the-stock-market-sensex-rises-300-points-nifty-close-to-15200/35807/">शेयर

बाजार में लिवाली, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के करीब  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp