Naspers ने अगस्त 2021 में BillDesk को खरीदने का किया था ऐलान
बता दें कि PayU और billdesk की डील भारत के इंटरनेट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी है. इससे पहले साल 2018 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था. जो इंटरनेट सेक्टर की सबसे बड़ी डील थी. नैस्पर्स (Naspers) ने अगस्त 2021 में ऐलान किया था कि वो अपनी फिनटेक सब्सिडियरी कंपनी PayU के साथ मिलकर BillDesk को खरीदेगी. तब से इस समझौते को नियामकीय मंजूरी मिलने का इंतजार है. अब एक साल बाद इस डील को CCI से मंजूरी मिल चुकी है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-in-the-meeting-of-jharkhand-state-trained-assistant-teacher-the-discussion-on-the-arrears-of-salary/">साहिबगंज: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक की बैठक में बकाये वेतन पर हुई चर्चा
PayU का भारत में यह चौथा अधिग्रहण
कंपनी ने 2016 में सिट्रस पे (Citrus Pay), 2019 में बिम्बो (Wibmo) और 2020 में पेसेंस (PaySense) का अधिग्रहण किया है. BillDesk को खरीदने के बाद PayU का भारत में यह चौथा अधिग्रहण होगा. इसके बाद भारत में कंपनी का कुल निवेश 10 अरब डॉलर हो गया. कंपनी का लक्ष्य है कि वो भारत में एक पूरा फिनेटक ईकोसिस्टम तैयार करे. इसे भी पढ़ें : नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-spoke-on-heavy-traffic-seat-belts-airbags-expressed-grief-over-the-death-of-cyrus-mistry/">नितिनगडकरी ने हैवी ट्रैफिक, सीट बेल्ट, एयरबैग पर अपनी बात रखी, साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताया
ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट ग्रुप है प्रोसस
बता दें कि PayU India के शेयर अप्रत्यक्ष रूप से Prosus N.V. (“Prosus”) के पास हैं. Prosus एक ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट ग्रुप है और वर्ल्ड की लीडिंग टेक्नोलॉजी इन्वेस्टर्स में से एक है. प्रोसस Euronext Amsterdam (AEX:PRX) पर प्राथमिक रूप से सूचीबद्ध है. Naspers Limited के पास प्रोसस में73.6 प्रतिशत वोटिंग अधिकार हैं. नैस्पर्स Johannesburg Stock Exchange (XJSE:PRX) में सूचीबद्ध है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-district-congress-committee-meeting-regarding-india-jodo-program/">साहिबगंज: भारत जोड़ो कार्यक्रम को लेकर ज़िला कांग्रेस कमिटी ने की बैठक
2000 में एमएन श्रीनिवासु, अजय कौशल और कार्तिक गणपति ने शुरू किया था बिलडेस्क
गौरतलब है कि बिलडेस्क को साल 2000 में एमएन श्रीनिवासु, अजय कौशल और कार्तिक गणपति ने शुरू किया. कंपनी का फोकस पेमेंट को शुरू करने, स्वीकार करने और कलेक्शन पर है. पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर बिलडेस्क 170 से अधिक पेमेंट तरीके मुहैया कराती है. साथ ही यह भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए बिलर नेटवर्क सॉल्यूशन भी मुहैया कराती है. कंपनी मासिक किस्त का कलेक्शन भी करती है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-in-one-sided-love-the-mad-lover-stabbed-the-widow-with-a-knife-the-accused-arrested/">बोकारो: एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने विधवा को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment