Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से प्रदेश कांग्रेस ने उनका आवेदन मांगा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी और बायोडाटा प्राप्त कर उसकी सूची प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा करें.
इसे भी पढ़ें –पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आफत बन बरस रही बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से तबाही
सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है. सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत करायें, साथ ही साथ महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड में किए गए जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के समक्ष रखें, ताकि भाजपा जनता को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके. भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे हैं, झूठे प्रचार से भी आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर लोगों से संवाद स्थापित करते रहना है.
इसे भी पढ़ें –रांची : बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बंगाली समुदाय ने निकाला मार्च, कहा – PM हिंदुओं को बचाएं
Leave a Reply