Search

जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस पर पथराव करने और रोड जाम करने में 26 नामजद और 200 अज्ञात पर केस

Jamshedpur : परसूडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा चौक पर रविवार की रात पुलिस पर पथराव करने और सड़क जाम करने के मामले में थाना प्रभारी इंसपेक्टर बिमल किंडों के बयान पर 26 लोगों पर नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. मामले में परसूडीह राहरगोड़ा दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाले मोहन भगत, प्रभु शेखर भगत उर्फ शेखर भगत, मीना देवी और अजय कर्मकार को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत  में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एकमत होकर लाठी-डंडा से लैस होकर रोड जामकर जान मारने की नियत से मारकर जख्मी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का ममला दर्ज किया है. [caption id="attachment_237582" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/psd-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> रविवार की रात घटनास्थल पर तैनात पुलिस.[/caption] इसे भी पढ़ें:टाटानगर">https://lagatar.in/jamshedpur-foot-overbridge-of-tatanagar-railway-station-will-not-be-completed-in-the-month-of-february-railways-is-spending-1-90-crores/">टाटानगर

रेलवे स्टेशन : फुट ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी में नहीं हो सकेगा पूरा, रेलवे कर रही 1.90 करोड़ खर्च

छोटी सी बात पर हुआ था विवाद

परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा चौक पर वाहन को पास देने के विवाद में घटना विकराल रूप ले लिया था. मोहन भगत और अजय सिंह के बीच गाड़ी को पास देने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. पीछे से कुछ लोग हार्न भी बजा रहे थे. इस बीच सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी थी. घटना की जानकारी पाकर जब परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब आरोपी पक्ष के लोग पुलिस से ही उलझ गये थे. पुलिस पर पथराव कर दिया गया. लाठी-डंडे चलाकर पुलिस वालों को भी घायल कर दिया गया था. रात के 11 बजकर 10 मिनट के बाद मामला शांत हुआ था.

इनकी बनी थी टीम

छापेमारी टीम  में परसुडीह थाना प्रभारी बिमल किंडों, एसआई राहूल सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, रविकांत परासर, एएसआई संतोष लाल टुडू, अरविंद सिंह, सतीश कुमार पांडेय, हवलदार राजकुमार, आरक्षी राजकिशोर यादव आदि शामिल थे.   इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-were-sent-to-jail-for-scuffle-with-police-in-bagbera-and-stone-pelting/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में पुलिस से हाथापाई और पथराव में पांच को भेजा गया जेल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp