alt="" width="300" height="200" /> रविवार की रात घटनास्थल पर तैनात पुलिस.[/caption] इसे भी पढ़ें:टाटानगर">https://lagatar.in/jamshedpur-foot-overbridge-of-tatanagar-railway-station-will-not-be-completed-in-the-month-of-february-railways-is-spending-1-90-crores/">टाटानगर
रेलवे स्टेशन : फुट ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी में नहीं हो सकेगा पूरा, रेलवे कर रही 1.90 करोड़ खर्च
छोटी सी बात पर हुआ था विवाद
परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा चौक पर वाहन को पास देने के विवाद में घटना विकराल रूप ले लिया था. मोहन भगत और अजय सिंह के बीच गाड़ी को पास देने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. पीछे से कुछ लोग हार्न भी बजा रहे थे. इस बीच सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी थी. घटना की जानकारी पाकर जब परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब आरोपी पक्ष के लोग पुलिस से ही उलझ गये थे. पुलिस पर पथराव कर दिया गया. लाठी-डंडे चलाकर पुलिस वालों को भी घायल कर दिया गया था. रात के 11 बजकर 10 मिनट के बाद मामला शांत हुआ था.इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में परसुडीह थाना प्रभारी बिमल किंडों, एसआई राहूल सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, रविकांत परासर, एएसआई संतोष लाल टुडू, अरविंद सिंह, सतीश कुमार पांडेय, हवलदार राजकुमार, आरक्षी राजकिशोर यादव आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-were-sent-to-jail-for-scuffle-with-police-in-bagbera-and-stone-pelting/">जमशेदपुर: बागबेड़ा में पुलिस से हाथापाई और पथराव में पांच को भेजा गया जेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment