Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर से लापता रिया का पांच दिनों बाद भी पता नहीं

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कांट्रेक्टर्स एरिया रोड नंबर 2 की रहने वाली रिया बरवारिया के लापता होने के पांच दिनों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है. घटना की लिखित शिकायत परिवार के लोगों ने चार दिनों के बाद थाने में की है. इसके बाद पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर से परिवार के लोग खासा परेशान हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-patamda-case-registered/">जमशेदपुर

: पटमदा से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

डीबीएमएस में 10वीं की है छात्रा

रिया के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह डीबीएमएस स्कूल में 10वीं की छात्रा है. 3 फरवरी को वह घर से यह कहकर शाम 6 बजे निकली थी कि आवश्यक कार्य से बाहर जा रही है और शीघ्र ही लौट आयेगी. इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चला है. बिष्टुपुर पुलिस ने घटना के संबंध में एक सनहा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-asked-for-extortion-from-the-liaisoning-officer-of-outsourcing/">धनबाद

:  प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से मांगी रंगदारी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp