Search

गढ़वा: पीडीएस डीलर पर लगा राशन देने में अनियमितता का आरोप

Garhwa: लाभुकों ने राशन वितरण में पीडीएस डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाया है. मामला रमना पंचायत अंतर्गत चटनिया टोला का है. लाभुकों का आरोप है कि डीलर रामस्वरूप राम अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देते हैं. इस मामले को लेकर लाभुक  नाराज हो गए. लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करुणा सोनी, सीओ विकास पांडेय और पंचायत के जनप्रतिनिधियों से शिकायत की. इस मामले पर प्रमुख करुणा सोनी, सीओ, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार, रोहित वर्मा और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने गंभीरता से लेते हुए लाभुकों पर कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने लाभुकों से प्रशासन की ओर से की जा रही जांच के लिए समय देने की अपील की. सीओ ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर समुचित कार्रवाई होगी. प्रमुख ने कहा कि अगर जांच में डीलर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ

(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp