Garhwa: केतार प्रखंड के पीडीएस डीलरों ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार से मुलाकात की. बीडीओ से मिलकर डीलरों ने कमीशन और परिवहन भाड़ा एक वर्ष से भी अधिक समय तक बकाया रहने की शिकायत की. साथ ही उन्होंने बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की. बकाया राशि नहीं मिलने से डोर स्टेप डिलेवरी का कार्य बंद है. बता दें कि केतार प्रखंड में तीस से अधिक जनवितरण प्रणाली दुकानें हैं. इन दुकानों में गोदाम से राशन का उठाव कर पहुंचाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जाता है. पिछले कुछ समय से ठेकेदारों का अवधि विस्तार नहीं हुआ है. इससे डोर स्टेप डिलेवरी का कार्य बंद हो गया है. अब पीडीएस दुकानदारों को खुद खर्च कर राशन का उठाव कर उन्हें अपनी दुकान तक पहुंचाना पड़ता है. इससे उन्हें काफी खर्च होता है. उसका भुगतान जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से डीलरों को किया जाता है, जो नहीं मिल रहा है. डीलरों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने स्तर से लगातार कमीशन भुगतान करने की मांग की. उसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया. बकाया कमीशन नहीं मिलने से डीलर परेशान हैं. डीलरो ने बीडीओ से बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की गुहार लगाई, ताकि होली से पहले कमीशन का भुगतान मिल सके. इस दौरान डीलर सह मुखिया श्याम सुंदर बैठा, बेलास बैठा, गोपाल बैठा, सुरेश राम, आला देवी, चंद्र देव बैठा, सुदर्शन चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: बीडीओ से मिले पीडीएस डीलर, बकाया राशि देने की मांग

Leave a Comment