Search

लगातार हो रही बारिश से ढह गये पीडीएस दुकान और घर, बाल-बाल बचे लोग

Dhanbad :   गुलाब चक्रवात के कारण पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण धनबाद के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.  वहीं झरिया के भागा स्थित गढ़ीवान पट्टी में बड़ा हादसा होने से टला. लगातार हो रही बारिश के कारण बीती रात बैजनाथ राम का पीडीएस दुकान और घर ढह गया. हालांकि घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई.

तेज बारिश होने के कारण ड्रेन का पानी दुकान में घुसा

पीडीएस दुकान ढह जाने के कारण उसमें रखा चावल, गेंहू, नमक सहित सारा अनाज  पानी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. उनका कहना है कि कई दिनों से ड्रेन की साफ-सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण बीती रात ड्रेन का पानी बैजनाथ राम के पीडीएस दुकान में घुस गया और दुकान में रखा सारा अनाज बह गया. इसे भी पढ़े : को-ऑपरेटिव">https://lagatar.in/government-approves-creation-of-98-posts-of-non-teaching-staff-in-co-operative-college/">को-ऑपरेटिव

कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी का 98 पद सृजन, सरकार ने दी स्वीकृति

हर बरसात में खुलती है निगम की पोल

घटना को लेकर स्थानीय नेता राकेश सिंह का कहना है कि हर बरसात में नगर निगम की लापरवाही की पोल खुलती है. इसके बावजूद अधिकारी कोई कार्यवाई नहीं करते हैं. जिसका नतीजा जनता को भुगतना पड़ता है. राकेश ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए बैजनाथ राम को मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बैजनाथ का सरकारी अनाज बह गया. उन्हें मदद की जरूरत है. इसे भी पढ़े :  सरकारें">https://lagatar.in/governments-kept-changing-but-naxal-incidents-did-not-stop-20-soldiers-were-martyred-in-33-months/">सरकारें

तो बदलती रहीं, पर नक्सल घटनाएं नहीं रूकी, 33 महीने में 20 जवान हुए शहीद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp