Ramgarh: ईद व रामनवमी को लेकर रजरप्पा थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से चितरपुर अंचलाधिकारी दीपक मिंज, दुलमी बीडीओ अमित मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह मौजूद थे. इस दौरान थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष्य पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी ली. साथ ही समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर भी चर्चा किया गया. वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया.
मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नही जाएगा. क्षेत्र में अधिकारी गश्ती करते रहेंगे. वहीं डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध की बात कहीं. बैठक का संचालन चंद्रशेखर पटवा ने किया. मौके पर उप प्रमुख अरशद उल्लाह, मुखिया मंजू देवी, किरण कुमारी, भानुप्रकाश महतो, युगेश महतो, जगरनाथ महतो, बशीर अंसारी, सुलेमान अंसारी, मंजूर खान, शंभु कुमार, विशाल कुमार, करण वर्मा, डब्ल्यू साहू, रविंद्र चौधरी, राजेन्द्र सोनार, प्रदीप कुमार, शेर बहादुर खान, अब्दुल हकीम के अलावे रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक रोहित राज, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, उदय यादव सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार