Koderma: जिले के जयनगर प्रखंड के थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी व संचालन मुखिया कौशर खान ने किया. जयनगर थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार है. जिसे आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी प्रखंड वासियों से बकरीद पर्व को शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि बकरीद के दिन पूरे जयनगर प्रखंड में प्रशासन की लोगों पर कड़ी नजर रहेगी ताकि किसी प्रकार की हुडदंगबाजी ना हो. इस त्योहार में किसी प्रकार की गड़बड़ी किये जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से जयनगर थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान, जयनगर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, मुखिया कौशर खान, जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, रूपायडीह पंचायत मुखिया गणपत यादव सहित सभी गणमान्य बुद्धिजीवी, समाजसेवीगण तथा पुलिसकर्मी के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : चापानल खराब, पानी के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान
Leave a Reply