Medininagar: नए साल को लेकर रविवार को नावा जयपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कमल किशोर पाण्डेय ने की. बैठक में नए साल को लेकर थाना प्रभारी ने कई दिशा निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि नए साल में लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसके बचाव को लेकर नए साल के दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पिकनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना हो इसकी भी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है.
लोगों से अपील करते हुए कमल ने कहा कि नए साल के दिन आप सभी लोग भाईचारा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखें. 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के दिन कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर नावाजपुर थाना के एएसआई खेतू राम मुंडा, एएसआई सुखदेव राम, नावा खास के मुखिया मनोज कुमार, डीलर नवल राम, महुलिया मुखिया प्रतिनिधि रोहित रजक, रुदिडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मुहाफिज अंसारी, वीरेंद्र राम जगदीश पांडे, विनोद पांडे, हाजी साहब, रामलाल यादव, अजीत वर्मा एवं कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – साउथ कोरिया में बड़ा हादसा : लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश, 179 यात्रियों की मौत