चंदवारा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : चंदवारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चंदवारा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च चंदवारा पुराना थाना चौक से निकला गया जो चंदवारा बाजार, थाम, भोंडो एवं अन्य जगह पर किया गया. आपको बता दें कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों से सावधान एवं शांति प्रिय अवाम में कानून के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराना था. मौके पर एसआई राजेंद्र राणा एवं पुलिस जवान मौजूद थे.
गुरु गौरव गाथा जीत का सुयश" नाट्य मंचन
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : गुरु गौरव गाथा जीत का सुयश" नाट्य मंचन के द्वारा झुमरी तिलैया में चातुर्मास कर रहे जैन संत सुयश सागर जी के आज तक के संपूर्ण जीवन परिचय को दिखाया गया. पूज्य जैन संत सुयश सागर जी के दीक्षा जयंती पर रात्रि में उनके बचपन से गृहस्थ अवस्था से मुनि अवस्था तक के जीवन चरित्र को समाज के बच्चे, युवक-युवतियों ने नाट्य मंचन के द्वारा सजीव रूप में प्रस्तुत किया. श्री दिगम्बर जैन समाज झुमरी तिलैया कोडरमा सुयश वर्षा योग समिति 2023 के सानिध्य में सुयश सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से प्रथम बार जैन संत मुनि सुयश सागर महाराज गृहस्थ जीवन के जितेश भैया से जैन संत कैसे बनें, उनके जीवन की गाथा पर एक गुरु गौरव गाथा का मंचन महावन्दना ग्रुप के निर्देशन में किया गया. जिसमें दुर्ग में जन्मे जितेश भैया शुरू से ही धार्मिक स्वभाव के थे. उनसे किसी का दुख नहीं देखा जाता था. 14 वर्ष की आयु से ही मंदिर और समाज सेवा में लगे रहते थे. 1997 में आयरिका 105 पूर्ण मति माता जी से 5 वर्ष का ब्रह्मचर्य नियम लेकर संयम मार्ग पर बढ़ गए. उसके बाद धीरे-धीरे संयम की ओर बढ़ते हुये 2007 में आचार्य श्री 108 बर्धमान सागर जी मुनिराज के साथ पैदल साथ में चलते हुये सम्मेदशिखर जी पहुंचे और तीर्थराज सम्मेद शिखर जी के दर्शन करते हुए उनके मन में वैराग्य उमड़ गया. उसके पश्चात यहां से सीधे अपने गुरु विशुद्ध सागर जी महाराज के चरणों में अशोकनगर पहुंचकर दीक्षा देने का निवेदन किया. गुरुदेव ने उनको संबोधन करते हुए कहा कि जैन संत बनना कोई हंसी का खेल नहीं है. यहां सब कुछ छोड़ना ही छोड़ना है. एक समय विधि मिलने पर भोजन करना है. पूरा भारत पैदल घूमना है कभी स्नान नहीं करना है और अपने हाथों से बालों को हटाने की क्रिया करना पड़ेगा और आहार में अंतराय का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और गृहस्थ जीवन के पूरे परिवार से नाता नहीं रखता है. अब आपका परिवार पूरा भारत हो जाएगा और अब आपको सबके जन जन की कल्याण की भावना और अपना कल्याण धर्म कार्य के लिए समर्पित कर देना होगा. आप तैयार हो तो दीक्षा दी जाएगी, लेकिन जितेश भैया के मन में वैराग्य कूट-कूट कर भर गया था. उन्होंने कहा मुझे जैन संत बनकर मोक्ष मार्ग की ओर जाना है और अपना कल्याण करना है.जितेश भैया ने दीक्षा के लिए गुरु चरणों में श्रीफल चढ़ाया. अशोक नगर मध्य प्रदेश में 14 अक्टूबर 2009 में मुनि दीक्षा देकर जितेश भैया का नाम मुनि सुयश सागर जी दिया गया. मुनि सुयश सागर जी 14 वर्षों से गुरुदेव आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के आशीर्वाद से जन जन का कल्याण कर रहे हैं. इस गुरु गौरव गाथा का मंचन में विशेष रूप से लोकेश पाटोदी, दीपाली पाटौदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल, राजीव छाबड़ा, मनीष गंगवाल, पं. अभिषेक जैन शास्त्री, कुणाल ठोल्या, संजय छाबड़ा, अमित गंगवाल, अमित सेठी, संजय ठोल्या, ईशान सेठी, प्रशम सेठी, ईशान कासलीवाल, पीयूष कासलीवाल, ऋषभ काला, सिद्धांत सेठी, अंकित ठोल्या, मयंक गंगवाल आदि ने सहयोग दिया और विशेष रूप से कलाकार मोहित सोगानी, अतिवीर ठोल्या आदि लगभग 40 कलाकार ने इस नाटक का मंचन किया. समाज के उपाध्यक्ष कमल सेठी, मंत्री ललित सेठी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, चतुर्माश संयोजक नरेंद्र झांझरी, सुनीता सेठी, ममता सेठी, दिलीप बाकलीवाल, वार्ड पार्षद पिंकी जैन, मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन ने सभी कलाकारों को बधाई दी.
मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : आदर्श फाउंडेशन द्वारा चंदवारा प्रखंड अंतर्गत बेंदी पंचायत स्थित बिरहोर कॉलोनी में भारतरत्न, मिसाइल मैन, भारत के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई. अब्दुल कलाम के संघर्ष गाथा के बारे में बिरहोरों को बताया गया कि किस तरह से एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले महान विचारक अब्दुल कलाम ने अपना संपूर्ण जीवन देश हित में समर्पित कर दिया. हम सभी को भारतरत्न डॉ. एपीजेअब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मिसाइल मैन के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी, कारू बिरहोर और डब्लू बिरहोर के मुखिया प्रतिनिधि वजीर भुइयां के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर राजकुमार बिरहोर, विजय बिरहोर, मंजय बिरहोर, सोनू बिरहोर, बजरंगी बिरहोर, मीना बिरहोरनी, गीता बिरहोरनी, सरिता बिरहोरनी, रेखा बिरहोरनी, वार्ड सदस्य सुनील अंगेरी, आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी और वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/big-accident-in-muzaffarpur-bihar-bus-crushes-auto-five-killed/">बिहार
के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसाः बस ने ऑटो को रौंदा, पांच की मौत [wpse_comments_template]