Search

सोनाहातू में शांति समिति की बैठक, मुहर्रम पर अफवाहों से निपटने के उपायों पर चर्चा

Sonahatu :  मुहर्रम को लेकर सोनाहातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. एसआई मुकेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्व को शांति, भाईचारे और उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही विधि-व्यवस्था में प्रशासन के सामने उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की. अफवाहों से निपटने के उपायों पर भी बात की गयी. संबंधित पदाधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. (पढ़ें, अब">https://lagatar.in/now-jharkhand-polices-band-will-also-make-weddings-buzz-this-is-how-to-book/">अब

झारखंड पुलिस के बैंड से भी गुलजार होंगी शादियां, ऐसे करें बुकिंग)

बैठक में ये लोग रहे मौजूद 

शांति समिति की बैठक में प्रमुख विक्टोरिया देवी, मुखिया विकास सिंह मुंडा, सावना महली, दीनबन्धु सिंह मुंडा, मनोज मुंडा, फणीभूषन मुंडा, एएसआई अभिमन्यु कुमार, एएसआई दलगोबिंद महतो, सीआई बंकिम चन्द्र गांगुली, दिलीप कोईरी, जाकिर खान, परवेज राजेंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : चंदवा:">https://lagatar.in/chandwa-candle-march-by-various-political-parties-against-manipur-incident/">चंदवा:

मणिपुर की घटना के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों का कैंडल मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp