मोदी सुरक्षा चूक मामला : केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
दिल्ली में 15 जनवरी के आसपास तीसरी लहर का पीक
प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली की स्थिती ठीक नहीं है लेकिन धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 15 जनवरी तक आसपास तीसरी लहर का पीक हो सकता है. उस वक्त दिल्ली में 35 से 70 हजार कोरोना के नये केस हर दिन सामने आएंगे, लेकिन उस समय अस्पतालों में 12 हजार से कम बेड की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों में मुंबई में ङी तीसरी लहर का पीक आएगा. पीक के दौरान मुंबई में हर दिन 30 से 60 हजार कोरोना के नए केस सामने आएंगे. कहा कि अभी तो अस्पतालों में भीड़ कम है. लेकिन आने वाले समय में ये संख्या बढ़ेगी. अनुमान है कि पीक के दौरान मुंबई में अस्पतालों में 10 हजार बेड तक की जरूरत होगी.मार्च तक खत्म होगी तीसरी लहर
दिल्ली और मुंबई में के बारे प्रोफेसर ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में इन दोनों शहरों में हर दिन पीक के वक्त 30,000 से 50,000 कोरोना के नये मामले हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश में लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो इस स्थिती में मार्च तक देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक नीचे आ सकता है. साथ ही कहा कि देश में मार्च के अंत तक हर दिन 10-20 हजार कोरोना के नये केस आने की उम्मीद है. कहा कि लेकिन अस्पतालों में मरीज कम भर्ती होंगे. इसे भी पढ़ें -मशहूर">https://lagatar.in/fir-on-famous-hairstylist-javed-habib-hair-was-cut-by-spitting-on-the-womans-hair/">मशहूरहेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर FIR, थूककर काटे थे महिला के बाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment