सोनू सूद ने दिया अवार्ड
ज्वेलरी की दुनिया में इस अवार्ड की एक अलग पहचान है. कंपनियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया जाता है. यह अवार्ड सिने स्टार सोनू सूद ने दिया. इस अवार्ड ने पर्ल हाउस की पहचान को और पुख्ता कर दिया. अवार्ड मिलने के बाद लोगों के बीच कंपनी की चर्चा जोरों पर है. इस अवार्ड से पर्ल हाउस की डायरेक्टर मोनिता गोस्वामी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि कंपनी के लिए कस्टमर की संतुष्टि सर्वोपरि है. उत्पाद की गुणवत्ता पर जोर दिया जाता है. इसलिए आभूषण के मामले में ग्राहकों की पहली पसंद पर्ल हाउस है. यहां 1 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक मूल्य के आभूषण उपलब्ध हैं. विशेष आकर्षण के तौर पर जोधा अकबर सेट और सीता हार लाया गया है. सारे मोती के आभूषण कुशल कारीगरों द्वारा तैयार कराया जाता है. ग्राहक क्वालिटी को लेकर बेफिक्र रहते हैं और मनपसंद डिजायन की डिमांड करते हैं. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-approval-will-have-to-be-taken-at-the-district-level-before-installing-mobile-towers-towers-will-not-be-installed-on-illegal-buildings/">अबमोबाइल टावर लगाने से पहले जिला स्तर पर लेनी होगी मंजूरी, अवैध भवनों पर नहीं लगेंगे टावर
2003 में साईलोक कॉम्प्लेक्स में शुरुआत की थी
बता दें कि एक नयी सोच के साथ मोनिता गोस्वामी ने साल 2003 में रांची में साईलोक कॉम्प्लेक्स में इसकी शुरुआत की थी. अपनी मेहनत और लगन के बदौलत इन्होंने कंपनी को एक नये मुकाम तक पहुंचाया. रांची के अलावा जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में ब्रांच खोले गये हैं. पूरे झारखंड में 9 आउटलेट हैं. यह पूर्वी भारत का एकमात्र शोरूम है. मोनिता गोस्वामी का कहना है कि कस्टमर के डिमांड पर हर तरह के आभूषण उपलब्ध कराये जाते हैं. कंपनी 75 फीसदी मूल्य वापस करने के लिए भी वचनबद्ध है. हर खरीदारी के साथ पर्ल हाउस मोती की शुद्धता की जांच का प्रमाणपत्र जारी करता है. यहां पर मोतियों की कान की बाला, हाथ की चूड़ियां और गले का नेकलेस मिलता है. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/expansion-of-kadma-mandal-of-bjym-dwipal-vishwas-became-president-ajit-and-vicky-general-secretary/">भाजयुमोके कदमा मंडल का विस्तार, द्विपल विश्वास बने अध्यक्ष, अजीत व विक्की महामंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment