Search

पर्ल वी पुरी पर गिरी गाज, नहीं मिली जमानत, बच्ची से दुष्कर्म का आरोप

LagatarDesk : टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पर्ल को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले सोशल मीडिया पर खबर आ रही थी कि पर्ल को जमानत मिल गयी है. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है, बल्क‍ि न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. 

कई सेलेब्स ने पर्ल के सपोर्ट में आये

पर्ल की गिरफ्तारी के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गये हैं.  एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, विकास कलंतरी, राखी सावंत, सुयश राय और कई सेलेब्स ने उन आरोपों को गलत बताया है. रुचिका कपूर, मोहित कठुरिया, विकास कालांतरी समेत कई फैंस ने पोस्ट पर #Istandwithpearl लिखकर अपना समर्थन दिया है.

एकता ने पुरी पर लगे आरोप को बताया गलत

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पर्ल की फोटो शेयर करके आरोप लगाने वाली लड़की की मां के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है. एकता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि `क्या मैं एक चाइल्ड मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी...या किसी भी अन्य तरह के मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी? लेकिन मैंने पिछली रात से अभी तक इंसानों को गिरते हुए देखा है. इंसानियत इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? कैसे जो लोग आपस में एक दूसरे से परेशान हैं, किसी तीसरे को अपने मामले में घसीट सकते हैं?कैसे एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है?

https://www.instagram.com/p/CPus3PjAjpy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

https://www.instagram.com/p/CPus3PjAjpy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

एकता ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है. वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती. अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है.

पर्ल पर POCSO एक्ट के तहत रेप का आरोप 

आपको बता दें कि पर्ल वी पुरी पर बच्ची से रेप का आरोप लगा है. शुक्रवार 4 जून को पीड़िका के बयान के बाद पर्ल के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एक्टर को POCSO एक्ट के तहत नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.  

नागिन 3 से मिली पर्ल को एक नयी पहचान 

पर्ल ने नागिन 3 से अपनी पहचान बनायी है. इसके अलावा कई टीवी शो में पर्ल ने काम किया है. उन्हें दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, बेपनाह प्यार और ब्रह्मराक्षस 2 में देखा गया था. वे बिग बॉस 12 और 13 में गेस्ट भी रह चुके हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp