Search

कोयलांचल में रैयतों पर हो रहा जुल्म : जयराम महतो

Ranchi :  डुमरी से जेएलकेएम विधायक जयराम कुमार महतो ने सदन में कहा कि कोयलांचल में रैयतों पर जुल्म हो रहा है. उनका आरोप है कि मांडू के कई गांवों में दो कंपनियां खनन करने वाली हैं, जिससे रैयतों को परेशानी हो रही है.

महिलाएं धरना पर बैठीं

इस मामले में पांच सौ से ज्यादा महिलाएं धरना पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि उनकी बात सुनी जाए और उन्हें न्याय दिलायी जाए. विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा है कि लगता है इस राज्य में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन चल रहा है.

माफियाओं की जेब में है लॉ एंड ऑर्डर

रैयतों पर जुल्म ढाया जा रहा है और झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर माफियाओं की जेब में है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो बाघमारा जैसी घटना मांडू में भी हो सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp