Search

मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी, 20 करोड़ की अवैध खरीदारी का आरोप

Patna :   मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने शिकंजा कसा है. तीन टीमों ने बुधवार की सुबह प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के सरकारी घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें गोरखपुर स्थित पैतृक आवास और बोधगया में 2 ठिकाने शामिल हैं.

20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी का आरोप

बता दें कि राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी का आरोप है. ये खरीददारी उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहते हुए की है. अनियमितता के मामले को लेकर राजेंद्र प्रसाद के अलावा निजी सचिव सुबोध कुमार और एक शख्स पर केस दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोमार्केट">https://lagatar.in/recovery-in-cryptomarket-slight-gains-in-bitcoin-dogecoin-lost-14-percent-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केट

में रिकवरी, बिटकॉइन में मामूली बढ़त, 7 दिन में 14 फीसदी टूटा Dogecoin

रिश्तेदार की एजेंसी से की गयी करोड़ों की खरीदारी

अवैध का खरीदारी के अलावा भी राजेंद्र प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद ने अपने रिश्तेदार की एजेंसी से अवैध तरीके से करोड़ों की खरीदारी की है. जबकि खरीदारी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पोर्टल से की जानी है. खरीदारी निविदा की प्रक्रिया और नियम का भी घोर उल्लंघन करने का आरोप है. इसे भी पढ़े :  दिल्ली-एनसीआर">https://lagatar.in/delhi-ncr-pollution-case-modi-governments-affidavit-in-sc-work-from-home-of-central-employees-is-not-possible/">दिल्ली-एनसीआर

प्रदूषण मामला :  मोदी सरकार का SC  में हलफनामा, केंद्रीय कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम संभव नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp