Search

किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर राहगीरों ने पेश की मिसाल, दुर्घटनाग्रस्त हाईवा में फंसे चालक की बचाई जान

[caption id="attachment_163691" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/vahan-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> दुर्घटनाग्रस्त वाहन और सड़क पर लिटाया गया घायल चालक.[/caption] Kiriburu : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर राहगीरों ने मदद की मिसाल पेश करते हुए एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक की जान बचा ली. सैडल गेट से पहले एक मोड़ पर हाईवा (जेएच05बीएल-4509) पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह दुर्घटना दोपहर लगभग तीन बजे हुई. इस दुर्घटना के बाद वाहन का चालक नारायण महतो, ग्राम-चिरुडीह, थाना-नवाडीह (बोकारो) वाहन के केबिन व दरवाजे के बीच दबकर बुरी तरह से फंस गया. इसी बीच इस मार्ग से गुजर रहे लोग ट्रक के अंदर फंसे चालक को देख वहां रुके तथा अपने-अपने वाहन का जैक निकालकर उसके सहारे ट्रक को थोडा़ उठाकर बहुत मुश्किल से चालक को निकाला. इस बीच किरीबुरु थाना पुलिस ने सेल अस्पताल को फोन कर अविलम्ब घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजवाया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नारायण महतो को इलाज हेतु सेल अस्पताल भेजा गया. उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन नोवामुंडी के ठेकेदार सह वाहन मालिक अख्तर खान का है, जो नोवामुंडी से गिट्टी लेकर सारंडा के करमपदा गया था. वह गिट्टी खाली कर वापस लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटनास्थल पर उक्त ट्रक के टायर के लंबी दूर तक रगडा़ने के निशान मिले हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि या तो ट्रक में तकनीकी खराबी आयी या ट्रक पर से चालक का संतुलन हटा हो जिससे वह तेज ब्रेक लगाया और ट्रक र्बाइं ओर पहाड़ी में जोरदार टक्कर मार पलट गया. अगर उक्त ट्रक र्दाइं तरफ दुर्घटनाग्रस्त हुआ होता तो भारी नुकसान होता क्योंकि दाईं तरफ गहरी खाई है. फिलहाल चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp