Baharagora : शहर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दुकानदार एवं आम लोगों द्वारा सड़क किनारे गंदगी फेंके जाने से शहर प्रदूषित होता जा रहा है. प्रशासन ने भी अभी तक इसे रोकने की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की है. आने-जाने वाले लोगों को कूड़े-कचरे से निकलने वाले दुर्गंध के कारण मजबूरन अपनी नाक दबानी पड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आम लोगों में जागरूकता की कमी तथा कूड़ा निपटान की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसे भी पढ़ें : टेंडर">https://lagatar.in/dhanbad-surroundings-high-tension-electricity-wire-broken-25-villages-of-baghmara-in-darkness-2-news-including/">टेंडर
कमीशन घोटाला केस : IAS मनीष रंजन से ईडी ने 11 घंटे की पूछताछ [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा में कुड़े के ढेर से निकल रहे दुर्गंध से राहगीर परेशान

Leave a Comment