: अराजपत्रित कर्मचारियों का अल्टीमेटम, 15 दिनों के बाद बाधित करेंगे ओपीडी सदर अस्पताल लाए गए बच्चे की जांच कराने के बाद पता चला कि उसका सर्कमसीजन करने के बाद लिंग की झिल्ली को स्कीन से अलग करना होगा. डॉक्टर ने मरीज को देखने के बाद अगले ही दिन यानी मंगलवार को सर्जरी कर झिल्ली को चमड़े से अलग कर दिया. ऑपरेशन के बाद बच्चे को तत्काल परेशानी से निजात मिल गई. और उसे छुट्टी भी दे दी गई.
समय पर ऑपरेशन नही होता तो किडनी खराब होने का था खतरा
डॉ. इमरान ने बताया कि बच्चे को इस समस्या से निजात नहीं मिलता तो उसकी किडनी खराब हो सकती थी. क्योंकि पेशाब में ताकत लगाने के कारण बैक प्रेशर से इंफेक्शन का खतरा था. इंफेक्शन सीधे किडनी तक फैल सकता था. उन्होंने बताया कि यूरिन इंफेक्शन के कारण बुखार और हाइजिन की समस्या हो जाती थी. बच्चे के ऑपरेशन के लिए डॉ. इमरान अपने साथ खुद के उपकरण लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-xpgdm-organizes-clockspeed-2-0-at-xlri/">जमशेदपुर: XLRI में एक्सपीजीडीएम ने क्लॉकस्पीड 2.0 का किया आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment