Pirtand (Giridih) : जिले के पीरटांड प्रखंड में आयोजित मिजिल्स रुबैला टीकाकरण शिविर का 18 अप्रैल को निरीक्षण करने सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा पहुंचे. इस दौरान वे प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो और मांझीडीह विद्यालय जाकर टीकाकरण का जायया लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टीका लगाने आए बच्चों और अभिभावकों से भी बातचीत की. अभिभावकों से कहा कि बिना किसी डर के अपने बच्चों को टीका लगवाएं. यह टीका चालीस वर्ष पुरानी है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. निरीक्षण करते समय उनके साथ पीरटांड़ चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार, डीपीएम व बीपीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : महुआ चुनने गई महिला की सड़क हादसे में मौत, देवरानी गंभीर
[wpse_comments_template]