मधुबन में चल रहे स्वच्छता अभियान अवगत कराकर सहयोग की अपील की
Pirtand (Giridih) : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित तलाठी तीर्थ कोरिया में चतुर्मास के लिए रुके आचार्य देव श्री मद विजय मुक्ति प्रभ सुरीश्वर जी महाराज से श्री शिखरजी स्वच्छता समिति के सदस्यों ने मुलाकात की. समिति के सदस्यों ने रविवार 9 जुलाई को श्री मद विजय मुक्ति प्रभ सुरीश्वर जी महाराज से मिलकर मधुबन में चल रहे स्वच्छता अभियान के कार्यों से अवगत कराया. साथ ही उनसे भी सहयोग की अपील की गई. उन्होंने पूरे शिखर जी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद की बात कही. इस मौके पर समिति के कई पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/tisri-illegal-barrel-business-is-not-taking-the-name-of-stopping-in-asurhaddi-forest693137-2/">यहभी पढ़ें : तिसरी : असुरहड्डी जंगल में थमने का नाम नहीं ले रहा अवैध बैरल का धंधा [wpse_comments_template]
Leave a Comment