Search

खूंटी : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग, घर घर जाकर हो रहा टीकाकरण

Khunti : खूंटी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर और  खेत खलिहानों में जाकर कोरोना का टीका लगा रहे हैं. जिले में  कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जिला प्रशासन  इसकी रोकथाम के लिए  टीकाकरण के  ग्राफ को  बढ़ाने की कवायद  में जुट गया है.  उपायुक्त शशि रंजन  के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण से निजात के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-सांसद">https://lagatar.in/mp-vidyutvaran-mahto-distributed-520-blankets-naxal-affected-areas-of-bodam/">सांसद

विद्युतवरण महतो ने बोड़ाम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बांटे 520 कंबल

सभी से ली जा रही है मदद

गौरतलब है कि पूरे देश में टीकाकरण अभियान जोरों शोरों से चल रहा है. जिले में भी बड़े पैमाने पर लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं. जिसका उद्देश्य है कि जिले के हर योग्य नागरिकों को कोरोना टीका से आच्छादित किया जा सके. टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन द्वारा हर वर्गों,धर्मगुरुओं,समाज के प्रबुद्ध और नागरिकों का सहयोग लिया जा  रहा. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-now-cbt-exam-will-be-conducted-in-hindi-also/">निरसा

: अब हिंदी में भी होगी सीबीटी परीक्षा

प्रखंडों, पंचायतों पर विशेष ध्यान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/1220.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उपायुक्त शशिरंजन  द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि सभी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है. कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करें. उन्होंने कहा कि जिले में जारी `हर घर दस्तक` टीकाकरण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दे दी जाए, जबकि पहला टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जाए. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरे जिले में सभी योग्य लाभुकों के  घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें से खासतौर पर उन प्रखंडों,पंचायतों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-43-new-corona-patients-found-in-the-district/">धनबाद

: जिले में कोरोना के 43 नए मरीज मिले

ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये हैं

जहां योग्य आबादी का 50 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है.जिले में एक मुश्त एक दिन शुक्रवार को 24 संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही इस समय जिले में कुल 38 सक्रिय मरिज हो गये हैं.इसको देखते हुए जिले में MCH भवन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां ऑक्सीजन युक्त बेड सहित  पर्याप्त सुविधा मौजूद है. खूंटी में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये हैं. साथ ही सिलेंडरों की संख्या भी पर्याप्त मात्रा में है, लोगों के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर घर ले जाने की भी सुविधा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp