Khunti : कर्रा वन विभाग की टीम शनिवार को दोपहर में जंगली हाथियों को भगाने के लिए पहुंचे. भगाने के क्रम में एक हाथी ने वनकर्मियों पर ही हमला कर दिया. इस हमले में कर्रा वन कार्यालय में कार्यरत वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद बुरी तरह घायल हो गये. उसे तत्काल कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ सबिता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में घायल वनकर्मी ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-court-released-the-accused-of-deadly-attack-with-ax-with-a-warning/">जमशेदपुर:
कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले के आरोपी को कोर्ट ने चेतावनी देकर छोड़ा विशालकाय जंगली हाथी ने किया हमला
ग्रामीणों के अनुसार कर्रा प्रखंड के कोनहप्पा जंगल में कुछ विशालकाय जंगली हाथी कुछ दिनों से डेरा जमाये हुए है. इस सूचना पर कर्रा के फोरेस्टर शशिभूषण सहाय, वनरक्षी रेशमा गुड़िया, संदीप कुमार और वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद शनिवार को कोनहप्पा के तिरला जंगल गये थे. जंगल के बीच ग्रामीणों का शोरगुल सुनने पर सभी वनकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा एक विशालकाय जंगली हाथी जा रहा है. कुछ बच्चे भी हाथी को भगाने में लगे थे. इसे देखकर वनरक्षी जसबीन सालगर आईंद हाथी को तंग नहीं करने करने को कह रहे था और बच्चों को वहां से भगा रहा थे. उसी दौरान जंगली हाथी चिंघाड़ते हुए पहुंचा और सूंढ़ से उठाकर वनरक्षी को पटक दिया और पैर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गये.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/four-corona-infected-found-in-dhanbad-17-active-cases/">धनबाद
में मिले चार कोरोना संक्रमित, 17 एक्टिव केस 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/hathi-2-300x225.jpeg"
alt="" width="300" height="225" />
घर का शटर तोड़कर धान चट कर गया गजराज
तीन जंगली हाथियों के झुंड ने कर्रा थाना के गुमड़ू गांव निवासी रमाशरण सिंह के घर का शटर तोड़कर घर में रखे लगभग पांच क्विंटल धान को चट कर गया. पीड़ित राम शरण सिंह ने बताया कि हाथियों द्वारा शटर तोड़े जाने की आवाज सुनकर सभी लोग सहम गये, लेकिन धान खाने के बाद हाथी दूसरे गांव की ओर चले गये. हाथियों के झुंड ने कई गांवों के पास खेतों में लगे धान के बिचड़े को भी खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment