Search

खूंटी : एक किलो अफीम और 6 लाख रुपये नगद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Arvind singh Khunti :  एक किलो अफीम और छह लाख रुपये नगद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सायको थाना क्षेत्र  से अफीम की तस्करी होने वाली है और बाहर से तस्कर आने वाले हैं जिसे स्थानीय तस्करों द्वारा अफीम सप्लाई की जानी है.इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार और एसएसबी 26 वीं बटालियन के उप कमांडेंट अजीत सहाय के नेतृत्व में टीम गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-deputy-commissioner-honored-child-artist-atharv-bakshi-with-harmonium-wished-him-a-bright-future/">हजारीबाग

:  उपायुक्त ने बाल कलाकार अथर्व बक्शी को हारमोनियम देकर सम्मानित  किया, उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान आड़ा घाटी के पास एक बाइक चालक को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह  तेजी से बाइक लेकर भागने लगा. जिसे टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इनके पास से 1 किलो 100 ग्राम अफीम और 6 लाख 120 रूपये नगद बरामद हुए हैं.पूछताछ करने पर इनलोगों ने अपना नाम सनिका मुंडा और शिव शंकर मुंडा बताया. दोनों  ग्राम केर्रा मारंगहादा थाना के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/intensified-anti-naxal-campaign-will-run-in-the-affected-areas-regarding-panchayat-elections/">रांची

: पंचायत चुनाव को लेकर प्रभावित क्षेत्रों में चलेगा सघन नक्सल विरोधी अभियान खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि ये लोग स्थानीय किसानों से  संपर्क कर उनसे अफीम खरीदते हैं और बाहर के बड़े तस्करों तक सप्लाई करते हैं. इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. जिसकी जांच पुलिस  कर रही है और  तस्करों के तार को खंगाल रही है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp