Search

45 साल से ऊपर के लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा, जरूर लगवायें वैक्सीनः उपायुक्त

Palamu : जिले के उपायुक्त">https://palamu.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-1/">उपायुक्त

शशि रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को अपना ध्यान रखने की अपील की. डीसी ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक सावधानी बरतने को कहा. डीसी ने कहा कि यह महामारी 45 साल से अधिक उम्र के लिए ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने जिला के लोगों से अपील किया कि यदि आप कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये हो या आपके घर में कोई सदस्य संक्रमित हो या कोरोना के कोई भी लक्षण आपको दिखें तो तुरंत कोरोना जांच कराये.

समय-समय पर चेक करें ऑक्सीजन लेवल- डीसी

उपायुक्त ने सभी से अपील किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित दिन में कम से कम चार बार अपना तापमान मापे. साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल समय-समय पर चेक करें. डीसी ने बताया कि यदि ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल 95 से कम आता है तो तुरंत कोरोना जांच करायें और डॉक्टरों की सलाह लें.

महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लेना जरुरी

शशि रंजन ने सभी से कोरोना का टीका लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन बहुत जरुरी है. डीसी ने कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले कोविन ऐप या  आरोग्य सेतु ऐप और कोविन की वेबसाइट पर जायें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा. ओटीपी के जरिए आपका अकाउंट बन जायेगा. अकाउंट में एक फार्म भरना होगा. उस फार्म में नाम, उम्र, लैंगिक आदि जानकारी भरना होगा. वेबसाइट में अपना आधार-कार्ड भी अपलोड करना होगा. इसके बाद आप टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं. फिर आपको अपॉइंटमेंट मिल जायेगा. अपॉइंटमेंट के दिन अपने साथ पहचान पत्र लेकर जरूर जाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp